इलाहाबाद बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर – Allahabad Bank

इलाहाबाद बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर – Allahabad Bank:- इलाहाबाद बैंक भारत की सबसे पुरानी joint-stock बैंक है। इलाहाबाद बैंक का हेड क्वार्टर कोलकाता पश्चिम बंगाल में है तथा यह अपने हेड क्वार्टर से nationalised किया हुआ बैंक है इस बैंक का फाउंडेशन सन् 1865 में इलाहाबाद में किया गया था। इलाहाबाद बैंक एक पब्लिक फाइनेंसियल सर्विस बैंक है।

मार्च 2018 के अनुसार इसकी कुल 3503 ब्रांच है। इस बैंक की नेट इनकम 4674 करोड़ भारतीय मुद्रा तथा 660 मिलीयन अमेरिकन डॉलर हैं तथा यह आंकड़ा 2018 का है। Allahabad Bank Balance Enquiry toll free Number kaise check karie, step by step aap is blog ke andar padh sakte hai. 

इलाहाबाद बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर – Allahabad Bank

सर्विसेस बैलेंस इन्क्वारी
मिस्ड कॉल नंबर 8108781085/9289592895
इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर 8108781085/9289592895
इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए नंबर 1800 425 00 000
कस्टमर केयर नंबर 1800 425 00 000
allahabad bank balance enquiry toll free number
allahabad bank balance enquiry toll free number

1) मिस्ड कॉल देकर बैलेंस की जांच करना:-सबसे पहले अपनी रजिस्टर्ड व बैंक द्वारा वेरीफाइड किए गए मोबाइल नंबर से 8108781085/9289592895 पर मिस्ड कॉल दें तथा कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल फोन पर बैंक द्वारा भेजे गए संदेश में आपके खाते में उपस्थित रकम (बैलेंस) बताया जाएगा।

2) Sms संदेश द्वारा बैलेंस इंक्वायरी करना:-अपने मोबाइल फोन में संदेश बॉक्स में जाकर REG<Space>फिर खाता नंबर लिखकर 8108781085/9289592895 पर भेज दे, इसके बाद बैंक द्वारा भेजे गए संदेश में आपके खाते में उपस्थित बैलेंस की जानकारी दी जाएगी.

3) इंटरनेट बैंकिंग द्वारा बैलेंस इंक्वायरी करना व खाते संबंधित जानकारी प्राप्त करना:- नेट बैंकिंग करने के लिए अपने खाते से संबंधित सिक्योरिटी को सुरक्षित करना पड़ता है तथा यह बहुत ही आवश्यक होता है ! इंटरनेट बैंकिंग को शुरू करने के लिए आप 1800 425 00 000 पर कॉल कर इंटरनेट बैंकिंग का फायदा उठा सकते है!

4) कस्टमर केयर नंबर: किसी प्रकार की अन्य सहायता, शिकायत व सुझाव के लिए आप बैंक द्वारा दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर प्राप्त कर सकते हैं तथा किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं कस्टमर केयर नंबर 1800 425 00 000 . यह 24× 7 घंटे फ्री उपलब्ध है।ध्यान रहे की कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से किसी प्रकार की कोई पिन, पासवर्ड आदि शेयर ना करें।

So guys if you love this article about इलाहाबाद बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर – Allahabad Bank then share your views in comment section.

7 thoughts on “इलाहाबाद बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर – Allahabad Bank”

  1. आपके इलाहाबाद बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर हमें वह व्यक्ति कहता है पुलिस स्टेशन का नंबर है और वार्निंग देता है कि अब दुबारा कॉल मत करना और आपके पास पुलिस जाएगी सही बात ना होने के कारण हमें बैंक द्वारा कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है सर कृपया आप जो है नंबर की जांच करवाइए सर यह नंबर कहां जा रहा है और वह व्यक्ति धमकी देता है

    Reply

Leave a Comment